Ias Pooja Singhal से 17 करोड़ की नकदी बरामद, लाई गई गिनने के लिए मशीनें, 3 मशीन से घंटों रुपये गिनती रही ईडी

रांची। Ias Pooja Singhal : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अवैध खनन मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के देशभर के विभिन्न 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उनके करीबी सीए के घर से 17 करोड़ रुपए कैश और 8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मिलने की खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि रूपयों को बिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन लगाया गया है। वहीं, सूचना है कि बिहार के मधुबनी स्थित उनके घर से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी की टीम ने एक साथ झारखंड के रांची, धनबाद, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली में छोपमारी की है।

Read More : ED SCAM : काली कमाई का मिला पहाड़, करोड़ो रुपये कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, जानें क्या होगा इन रुपयों का?

इस दौरान रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर 9, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग व बरियातू के पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की सूचना है। जानकारी के अनुसार पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है। इधर पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने मानते हुए कहा है कि 17 करोड़ रुपए कैश उनके हैं, जिसे वे अगले फाइनेंशियल ईयर में दिखाने वाले थे।

ED SCAM
ED SCAM

ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर की थी। शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाले के वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थीं।

Read More : Aamir khan ने Shahrukh के दिए गिफ्ट को साल तक नहीं किया ओपन ,खोलने पर निकला कुछ ऐसा हो गए हैरान

इस मामले में वहां के जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, जिन्होंने ईडी को दिए अपने बयान में यह स्वीकार किया था कि कमीशन की राशि उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचती थी। साथ ही पलामू जिला में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर यह आरोप है कि उन्होंने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर किया था। यह कठौतिया कोल माइंस से जुड़ा मामला है। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले की भी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज