Asia Cup की रण में आज भारत करेगा पाकिस्तान पर वॉर,किसके सर सजेगा ताज और किसका होगा बंटाधार

Asia Cup : कोलंबो: भारत और पाकिस्तान आज क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता की लौ को एक बार फिर से जगाएंगे, जब उनकी ‘ए’ टीमें इमर्जिंग एशिया कप के लीग मुकाबले में आमने-सामने होंगी। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स फैन कोड एप के पास है। टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर रखी है वहीं पाकिस्तान भी दो जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच चुका है। ऐसे में इस मुकाबले के परिणाम का खास असर नहीं होने वाला, लेकिन खेल प्रशंसकों के नजरिये में इस मुकाबले की अहमियत को समझते हुए दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की हर संभव कोशिश करेगी।

Read More:Sachin Tendulkar का रो रोकर बुरा हाल, बेटे अर्जुन को लेकर आई ऐसी बुरी खबर कि बेटी सारा भी बहा रही आंसू

दोनों देशों की ‘ए’ टीमों के बीच पिछली टक्कर साल 2006 में हुई थी तब भारत ने 130 रन से बाजी मारी थी। उस मैच में रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, शिखर धवन, रोहित शर्मा, आरपी सिंह, पीयूष चावला सरीखे क्रिकेटर्स खेले थे। कप्तानी वेणुगोपाल राव ने की थी। जबकि पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हफीज, कप्तान मिस्बाह-उल-हक सरीखे खिलाड़ी थे।

शानदार लय में कप्तान ढुल
भारत ने पिछले पांच में से चार मुकाबलों में बाजी मारी है। इंडिया-ए टीम की अगुआई यश ढुल कर रहे हैं, जिन्होंने यूएई-ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। ओपनर साई सुदर्शन 41 रन तो हर्षित राणा ने गेंदबाजी में चार विकेट झटके थे। नेपाल के खिलाफ अभिषेक शर्मा का बल्ला चला था, उन्होंने 69 गेंद में 87 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का यह तीसरा मुकाबला होगा।

Read More:Employees News : कर्मचारियों बल्ले-बल्ले , सेवानिवृत्ति की आयु में की गई 3 साल की बढ़ोत्तरी , तुरंत कर ले चेक

भारत ए टीम: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर

स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज