Shocking : ये है दुनिया का सबसे गरीब देश जहां रोज 50 रुपये भी नहीं कमा पाता एक आदमी, गरीबी क्या होती है यहां पता चलता

Shocking : दुनिया के कई अमीर देशों के बारे में तो आपको पता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे गरीब देशों के लोग कैसे अपना गुजारा करते हैं. गरीबी का दर्द समझने के लिए बुरुंडी के हालात पर गौर करना पड़ेगा.

दुनिया के गरीब देशों में बुरुंडी (Burundi) सबसे पहले पायदान पर आता है. इस देश की आबादी 12 मिलियन यानी 1 करोड़ 20 लाख के लगभग है, इनमें से 85 फीसदी लोग गरीबी नहीं बल्कि घोर गरीबी में जिंदगी गुजारते हैं.

इस देश में ज्यादातर लोगों का जीवनयापन कृषि पर निर्भर हैं. हैरानी की बात है कि एक ओर जहां दुनिया चांद और मंगल पर जिंदगी तलाश रही है. वहीं, धरती पर इस देश में लोगों को जीवन जीने के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है.

Read More:Shocking : भैंसा जिसकी कीमत 10 करोड़, रोजाना नहाता है स्विमिंग पूल में, हर साल मालिक को कमा कर देता है 30 से 40 करोड़ रुपये, खरीदने के लिए लगी कई करोड़पतियों की लाइन

बुरुंडी पूर्वी अफ्रीका में स्थित देश है. किसी जमाने में ब्रिटेन और अमेरिका ने इस देश पर शासन किया था. जब यह देश आजाद हुआ तो आर्थिक हालत सही थे लेकिन साल 1996 से परिस्थितियां खराब होती गईं.

बुरुंडी में 1996 से लेकर साल 2005 तक चले बड़े जातीय संघर्ष में लाखों लोगों की जान चली गई और अर्थव्यवस्था चौपट हो गई.

Read More:Ajab Gajab : इसलिए शादी के बाद बढ़ने लगता है लड़कियों का वजन, सामने आई चौकाने वाली वजह…

धीरे-धीरे यह देश आर्थिक रूप से पिछड़ते हुए दुनिया के सबसे गरीब देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया. बुरुंडी के अलावा मेडागास्कर, सोमालिया और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक समेत कई देश गरीबी से जूझ रहे हैं.

इस देश के लोगों की सालाना आमदनी 180 डॉलर प्रति वर्ष, यानी 14 हजार रुपये प्रति साल है. यहां हर 3 में से एक व्यक्ति बेरोजगार है और दिनभर मेहनत करने के बाद भी लोग 50 रुपये रोज नहीं कमा पाते हैं.

दुनिया भर के कई गरीब देशों के लिए यूएन और अन्य संस्थाएं कई तरह के कैंपेन चलाती हैं. बावजूद इसके बुरुंडी समेत दुनिया के कई मुल्कों के हालात नहीं सुधरे हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज