Train Accident : ओड़िशा के बाद एक और रेल हादसा, पवन एक्सप्रेस के टूटे पहिये…
Train Accident : ओड़िशा के बाद एक और बड़ा रेल हादसा सामने आ रहा है। पवन एक्सप्रेस के पहिये टूटने की खबर आ रही है। टूटे हुये पहिये से एक्सप्रेस लगभग 35 किलोमीटर चलती रही। यह हादसा मुजफ्फरनगर के आसपास का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा है। खटखट की आवाज सुनकर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर सैकड़ों लोगों की जान बचा ली है।
Read More : Train Accident : ओड़िसा के बाद एक और बड़ा ट्रेन हादसा, बांकुड़ा में टकराई दो गाड़ियां
Train Accident : पवन एक्सप्रेस की एच 11 कोच के एक पहिए की ऊपरी हिस्सा टूटकर अलग हो गया। ट्रेन में आवाज जोर जोर से आने लगी। जैसे जैसे ट्रेन रफ्तार पकड़ी या आवाज बढ़ती गई। यात्रियों अंदर के बोगी के अंदर अफ़रा तफ़रा का माहौल हो गया। उसके बाद यात्रियों ने चैन पुलिंग करके गाड़ी को रोक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया है।
Read More : Train Cancel : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, अब इन ट्रेनों को किया गया रद्द
Train Accident : अगर समय पर यात्री ने सक्रियता नहीं दिखाई होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था. ऐसे में सवाल उठता है कि लंबी दूरी के ट्रेनों की जांच रेलवे क्यों नहीं करती है और अगर ट्रेन खुलने से पहले जांच की गई थी तो फिर लापरवाही किसने की या फिर इस घटना के पीछे भी कोई साजिश तो नहीं. बहरहाल एक बड़ा रेल हादसा टल गया है और यात्रियों के साथ साथ रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों को भी राहत मिली है.