Train Accident : ओडिसा के बाद एक और बड़ा रेल हादसा, बिहार में दो भागों में बटी एक्सप्रेस

Train Accident : एनजेपी-कटिहार रेलखंड के दलाकोला और सूरज कमल स्टेशन के बीच लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का कपलिंग खुलने से ट्रेन दो भागों में बंट गयी। उसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। रेलवे के अधिकारी के अनुसार इस घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बी 1 और बी 2 के बीच का कपलिंग खुलने के साथ-साथ हाउज पाइप भी खुल गई थी। इससे ट्रेन का ब्रेक ऑटोमेटिक काम करने लगा। अलग हुआ हिस्सा करीब 300 मीटर तक चलती रही। बोगी रुकने के बाद यात्रियों को जान में जान आई।
Read More : Odisha train Accidents: हादसे के बाद लाश से लिपटकर घंटों रोई, फिर लालच की खुल गई पोल
ट्रेन के दो पार्ट में बंटने की सूचना के बाद आसपास के इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हालांकि चालक और गार्ड की सूझबुझ से ट्रेन का कपलिंग को फिर से जोड़ दिया गया। करीब एक घंटा बाद 4.53 बजे ट्रेन को घटनास्थल से रवाना किया गया। कटिहार के डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि कपलिंग खुलने की घटना को लेकर जांच का आदेश दिया गया है। वरीय संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है। इस घटना को लेकर जो भी दोषी होंगे उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
110 किमी की रफ्तार से चल रही थी ट्रेन
Train Accident : घटना के बारे में बताया जाता कि लोहित एक्सप्रेस अपने नियत से करीब 16 घंटे विलंब से चल रही थी। ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर करीब 3.26 मिनट में पहुंची। यहां पांच मिनट तक रुकने के बाद खुलते ही करीब 110 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ने लगी। जैसे ही दालकोला स्टेशन को पार कर सूरज कमल स्टेशन की ओर आ रही थी कि 3.50 बजे के करीब कपलिंग के साथ हाउज पाइप भी खुल गयी। जब तक ट्रेन रुकी तब तक ट्रेन का दोनों हिस्सा दो भाग में बंट कर एक दूसरे से करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी थी।
झटका का एहसास होते ही यात्री चिल्लाने लगे
Train Accident : कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को झटका का एहसास हुआ। झटका लगते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। कोच संख्या बी 1 और बी 2 के यात्रियों की जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इससे यात्रियों के बीच काफी डर समा गया। हालांकि करीब 1 मिनट के अंदर ही ट्रेन रुक गई। दोनों कोच के यात्री बाहर निकले तो देखा कि दोनों ट्रेन दो भाग में बंट चुकी थी।