BCCI ने मंगाए सलेक्शन कमेटी के लिये आवेदन, टी20 वाले भी योग्य

BCCI
BCCI

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय पुरुष चयनकर्ता समिति में एक सदस्य के पद के लिये गुरुवार को आवेदन आमंत्रित किये।

BCCI द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, आवेदक के लिये सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेला होना जरूरी है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति ने 10 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं तो वह भी चयनकर्ता पद के लिये आवेदन कर सकता है

Read More : BCCI ने इस खिलाड़ी को किया टीम इंडिया से बाहर, अब दूसरे देश के लिए कर रहा घातक गेंदबाजी, एक ही मैच में 3 विकेट झटक सबको बनाया दीवाना

कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका व्यक्ति ही इस पद पर चुना जा सकता है। किसी भी क्रिकेट समिति में पांच वर्ष तक काम कर चुका व्यक्ति इस पद के लिये पात्र नहीं होगा।

इसी बीच, BCCI ने सभी राज्य क्रिकेट संघों में खेल विज्ञान एवं चिकित्सा प्रमुख के पद के लिये भी आवेदन आमंत्रित किये। बीसीसीआई पहली बार राज्य संघों में इस पद पर भर्ती कर रहा है।

Read More : Cricket फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज़

बोर्ड ने एक विज्ञापन में कहा, वर्तमान युग में, यह जरूरी है कि शारीरिक फिटनेस, चोट की रोकथाम और खिलाड़ियों के कल्याण के लिये प्रबंधन को सर्वोपरि महत्व दिया गया है। BCCI अपने एथलीटों को उच्च प्रदर्शन वाला माहौल प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। इस अभियान के तहत खेल विज्ञान और चिकित्सा के एक प्रमुख को बोर्ड से संबद्ध सभी राज्य क्रिकेट संघों में नियुक्त किया जायेगा।

विज्ञापन में कहा गया, यह उम्मीदवार एक बहु-विषयक टीम का अभिन्न अंग होगा। उससे गोपनीय तरीके से पेशेवर देखभाल के उच्चतम मानक प्रदान करने एवं उच्चस्तरीय प्रदर्शन के लिये फिजियोथेरेपी और ताकत एवं कंडीशनिंग (एस एंड सी) टीम का नेतृत्व करने की क्षमता रखने की उम्मीद की जाती है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज