Cricket फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज़
Cricket: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिलने के बात भारतीय टीम को लगभग 1 महीना लंबा ब्रेक मिला है। अब भारत की टीम अपनी अगली सीरीज़ वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी। 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करेगी। मेज़बान वेस्टइंडीज के साथ भारतीय टीम को सबसे पहले 2 टेस्ट मुकाबले खेलने आए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज़ का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा करने वाला है जो कि फैंस के लिए बहुत बड़ा तोहफा है।
फ्री में देख सकेंगे मैच
डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार प्राप्त करने के बाद जिओ सिनेमा ने क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा ऐलान किया है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली पूरी सीरीज़ का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा फ्री में करने वाला है। इससे भी बड़ी बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति जिओ यूज़र नहीं तो इसके बावजूद भी वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज़ का लुत्फ़ फ्री में जिओ सिनेमा पर उठा सकता है।
Read More;BCCI ने इस खिलाड़ी को किया टीम इंडिया से बाहर, अब दूसरे देश के लिए कर रहा घातक गेंदबाजी, एक ही मैच में 3 विकेट झटक सबको बनाया दीवाना
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न में भी जिओ सिनेमा ने फ्री डिजिटल स्ट्रीमिंग की थी। वेस्टइंडीज दौरे पर क्रिकेट फैंस कई भाषाओँ में कमेंट्री सुन सकते हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा क्रिकेट प्रशंसक इस सीरीज़ के दौरान भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी कमेंट्री सुन सकते हैं। आईपीएल की डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदने के लिए जिओ सिनेमा ने 2.9 बिलियन यूएस डॉलर ख़र्च किए थे। आईपीएल के इस पूरे सीज़न में जिओ सिनेमा को कुल 1700 करोड़ डिजिटल व्यूज प्राप्त हुए थे।
Read More;Arjun Tendulkar समेत 20 खिलाड़ियों को BCCI ने भेजा बुलावा
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण की शुरुआत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के साथ करेगी जहां उसे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला त्रिनिनाद में 20 जुलाई से खेला जाएगा।