Arjun Tendulkar समेत 20 खिलाड़ियों को BCCI ने भेजा बुलावा
Arjun Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की जल्द ही किस्मत बदल सकती है। बीसीसीआई ने अर्जुन समेत कुल 20 खिलाड़ियों को NCA में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है।
बीसीसीआई ने हाल ही में 20 खिलाड़ियों को एनसीए में ट्रेनिंग के लिए बुलाया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। यह ट्रेनिंग कैंप पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण के देखरेख में रखा गया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सभी युवा खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
Read More:48 की उम्र में Kajol ने दिखाया बेबी बंप, क्या दूसरी बार बाप बनने जा रहे अजय देवगन
बीसीसीआई ने जिन 20 युवा खिलाड़ियों को एनसीए में ट्रेनिंग के लिए बुलाया है, उसमें से सबसे बड़ा नाम अर्जुन तेंदलुकर का ही है। बता दें कि अर्जुन गोवा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इसी के साथ उन्होंने इस साल अपना आईपीएल डेब्यू भी किया था। वहीं भारतीय टीम में डेब्यू कर चुके चेतन सकारिया को भी इस ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया है। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, दीविज मेहरा, मानव सुथार और हर्षित राणा का भी नाम शामिल है।
ट्रेनिंग कैंप का आइडिया किसका है?
बीसीसीआई के एक सूत्र ने PTI से बताया कि इसी साल के अंत में एमर्जिंग एशिया कप खेला जाना है और बीसीसीआई इसके लिए काबिल खिलाड़ियों की तलाश में लगी हुई है। इस कैंप को ऑर्गेनाइज करने का आइडिया वीवीएस लक्ष्मण का था, ताकि आने वाले समय के लिए अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से मल्टी-स्किल्स प्लेयर्स को डेवलप किया जा सके।
Read More:School Holiday Extended : भीषण गर्मी के बीच बढ़ाई गई बच्चों की छुट्टियों
खिलाड़ियों का चयन कैसे हुआ?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नेशनल सिलेक्शन कमिटी के हेड शिव सुंदर दास ने इन खिलाड़ियों को उनके काबिलियत और उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है। सूत्र ने आगे बताया कि इस कैंप में ज्यादातर ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है। इसमें कुछ बैटिंग ऑलराउंडर हैं, तो कुछ बोलिंग ऑल राउंडर भी शामिल हैं।