Political News : BJP को गर्त में ले जाने में तुली Kangana Ranaut!, तीनों काले कृषि कानून को लागू करने की सिफारिश
नई दिल्ली। Political News : BJP सांसद और एक्ट्रेस Kangana Ranaut देशभर में उटपटांग बयानबाजी के लिए जानी जाती है। अब जब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। तो इस बीच कंगना ने अपना शिगूफा एक बार फिर छोड़ते हुये, कहा है। देश में तीन कृषि कानूनों को लागू करने का सहीं समय आ गया है। वे बोलीं-हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो ये तीनों काले कानून लागू करेंगे।
इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी के ही सहयोगी कंगना को घेरते हुये नजर आ रहे हैं। जनता दल युनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने कहा है-कंगना किसकी मदद कर रही है। वहीं कंगना के बयान को कांग्रेस भुनाते हुये दिख रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता सभाओं में कहते दिख रहे हैं। जिस काले कानून को किसानों ने संघर्ष करके सरकार को वापस लेने बाध्य कर दिया था। उसे फिर से वापस लाने की चुपके से षड़यंत्र रची जा रही है। जो कंगना रनौत के बयान से साफ हो गया है। वहीं कांग्रेस नेता ने कहा है हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोई ताकत नहीं है जो तीनों काले कानूनों को फिर से लागू कर सके।
Read More : एक बार फिर घिरी Kangana Ranaut, बीजेपी नेता ने ही एक्ट्रेस को दे दी नसीहत Political News
Political News : आपको बता दें कि कंगना रनौत वहीं बीजेपी नेत्री और एक्ट्रेस है। जिसने भारत की आजादी के संदर्भ में गलत बयान देकर देशभर में घिर गई थी। उस दौरान कंगना ने भारत की आजादी 2014 में बताया था। जिस पर एक समुदाय ने तो मौन साध लिया। परंतु देशवासियों ने इसे शहीदों का अपमान बताया था।