RAIPUR NEWS : निजी अस्पताल की घोर लापरवाही से महिला की गई जान, एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद करना था शिफ्ट
रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर के एक निजी अस्पताल की घोर लापरवाही सामने आ रही है. यहाँ 49 वर्षीय भारती खेमानी का उपचार चल रहा था. जो स्वाइन फ्लू से पीड़ित थी. जिसके चलते एयर एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट करना था. जिसके लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा 6 लाख रुपये की डिमांड की गई थी. पूरी रकम ले लेने के बाद मरीज को दो परिजनों के ले जाने की प्रोसेस शुरू हुई.
Read More : RAIPUR NEWS : एम्स अस्पताल में मरीज ने की खुदकुशी, चार दिन पहले अस्पताल से हुआ था लापता
RAIPUR NEWS : एयरपोर्ट पहुंचने पर एक परिजन को उतार दिया गया. साथ 15 मिनट बाद वापस रायपुर में ही लैंड करा दिया गया. एयर एम्बुलेंस में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी. एयर एम्बुलेंस का वेंटिलेटर तक काम नहीं कर रहा था. जैसा कि परिजन आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का रो रोकर हो रहा बूरा हाल हो रहा है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो रो रोकर परिजन अस्पताल प्रबंधन कमिया गिना रहे हैं.
परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को 15 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 6 लाख रुपये लेने के बाद एयर एम्बुलेंस में बैठने दिया गया. परजन 15 लाख रुपये का स्कैम बता रहे हैं. साथ सरकार से न्याय की गुहार कर रहे हैं. और अस्पताल प्रबंधन को हत्यारा बता रहे हैं.
रायपुर से आया यह वीडियो डरावना है। 49 वर्षीय भारती खेमानी को स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा जा रहा था। उसका वेंटिलेटर तक काम नहीं कर रहा था। अंततः भारती की मौत हो गई। इस बच्चे के सवालों का जवाब कौन देगा? इसपर ध्यान दीजिए @vishnudsai @ChhattisgarhCMO #CG pic.twitter.com/NblDHi9LTF
— Mithilesh Mishra (@Meetkabeer) September 13, 2024