RAIPUR NEWS : एम्स अस्पताल में मरीज ने की खुदकुशी, चार दिन पहले अस्पताल से हुआ था लापता
रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ भर्ती मरीज ने खुदकुशी कर ली है. मरीज चार दिन पहले अस्पताल से गायब हो गया था. गायब मरीज की सोमवार को गमछे से ग्रिल में लटकी हुई लाश मिली है. मामले की जांच पड़ताल आमानाका पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पाँव फूल गये हैं.
Read More : BREAKING NEWS : मजार के नाम पर अतिक्रमण, प्रशासन का चला Buldozer RAIPUR NEWS
RAIPUR NEWS : आपको बता दें कि घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों दे दी है. मृतक का नाम महेंद्र कुमार उपाध्याय बताया जा रहा है। वह 57 वर्षीय था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सोमवार दोपहर एम्स परिसर के पीछे से तेज बदबू आ रही थी। जाँच करने पर तीन टीन शेड रूम के अंदर लाश लटकी हुई मिली। जिसके बाद पुलिस की घटना की सुचना दी गई. मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल जाँच में अभी तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है.