Good News : नए साल से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,मानदेय और भत्ते में की वृद्धि का ऐलान

Good News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी जवानों को बड़ा तोहफा दिया है।उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने पीआरडी जवानों के मानदेय और भत्ते में वृद्धि की है। वही सीएम ने पीआरडी जवानों को आपदा ड्यूटी के दौरान 50 रुपए रोज अतिरिक्त देने का भी ऐलान किया है।इस मौके पर सीएम धामी ने पीआरडी जवानों के आश्रितों को सहायता राशि के चेक भी वितरित किए और पीआरडी के Logo का भी विमोचन किया।

Read more:Onion Price hike : उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी,अब प्याज मिलेगा 25 रुपये किलो

Good News : दरअसल, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानदेय बढ़ोतरी की सौगात दी है। वही जवानों का वर्दी भत्ता भी 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।इसके बाद अब जवानों को दो वर्ष में दो जोड़ी वर्दी और होमगार्ड की भांति 200 रुपये प्रतिमाह धुलाई भत्ता दिया जाएगा।इसके तहत पीआरडी जवानों को अब हर दो वर्ष में एक गरम और एक सामान्य वर्दी दी जाएगी।9400 जवानों को इसका लाभ मिलेगा। उनकी अधिवर्षता आयु को 50 से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है।

Read more:Good News : गैस उपभोक्ताओं की हुई बल्ले -बल्ले,गैस सिलेंडर पर मिलने जा रही 500 रुपए सब्सिडी

सीएम ने ऐलान किया कि विकासखंड स्तर पर तैनात ब्लाक कमांडर और न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय क्रमशः 600 व 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 व 500 रुपये किया जाएगा। वही आपदा बचाव कार्य में तैनात पीआरडी जवानों को 50 रुपये प्रतिदिन की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा, अभी इनका मानदेय 570 रुपये प्रतिदिन है।

Read More:Good News : पेंशनरों को राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,बढ़ाई गई पेंशन की राशि, इन पेंशनरों के खाते में आएंगे 15000

Good News : इसके अलावा सीएम ने प्रांतीय रक्षक दल कल्याण कोष संशोधित नियमावली भी जारी की गई है, जिसके तहत आर्थिक सहायता की धनराशि में वृद्धि कर सांप्रदायिक दंगों के दौरान ड्यूटी पर मृत्यु पर देय राशि को दो लाख किया गया है।अति संवेदनशील ड्यूटी में मृत्यु की दशा में देय 75 हजार रुपये को बढ़ाकर डेढ़ लाख, सामान्य ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में देय 50 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए भी संबंधित अधिकारी की संस्तुति पर अधिकतम 50 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज