Whatsapp Web ने पेश किया नया सिक्योरिटी फीचर्स,आपकी चैट को रखेगा सेफ,कोई और पढ़ नहीं पायेगा आपके मैसेजेस
Whatsapp Web : पूरी दुनिया में व्हाट्ऐप के यूजर्स हैं, जो कि अपनी जरुरतों को मद्देनजर रखते हुए इसका उपयोग करते हैं। इस समय व्हाट्ऐप की सिक्योरिटी सबसे जरुरी मुद्द बना हुआ है। इसी को देखते हुए मेटा समय-समय पर अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करता रहता है।
अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने एक नया सिक्योरिटी फीचर्स को पेश किया है, जिसकी सहायता से अब आप व्हाट्सऐप वेब पर स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर्स को इस साल के अगस्त महीने में पेश किया था।
Read More:Amazon Fashion Sale 2023: सस्ते में यहां से खरीदें शूज और करें हजारों रुपये तक की बचत,
वॉट्सऐप स्क्रीन लॉक क्यों है जरुरी
आपतो बता दें आप अपने व्हाट्सऐप को लॉग-इन करते हैं तो इस स्थित में आपकी स्क्रीन का लॉक होना बेहद जरुरी है। ये इसलिए जरुरी है क्यों कि हम ऑफिस में इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपके आस-पास के लोग आपकी गोपनीय चैट को देखते हैं।
इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने व्हाट्ऐप वेब के लिए स्क्रीन लॉक फीचर पेश किया है। इससे आप अपनी बातचीत और मैसेज को सेफ रख सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
Read More:Indigo Airline के यात्री की हुई मौत, कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग
इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले आप क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके web.whatsapp.com पर जाएं।
इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर तीन डॉट मेनू आइकन पर क्लिक करें और सेटिग्स के ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद सेटिग्स मेनू के अंदर प्राइवेसी टैब को ओपन करें।
यहां पर आपको स्क्रीन लॉक ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाग आपको अपने मन मुताबिक 6 से 128 नंबरों के बीच में पासवर्ड बनाएं और ओके पर क्लिक करें।
अब आप 1 मिनट, 15 मिनट या फिर 1 घंटे में से किसी समय को चुनकर अपनी स्क्रीन को ऑटोमटिकली लॉक कर सकते हैं।