School Closed : प्रदेश के 6 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टरों ने जारी किया आदेश

School Closed : तमिलनाडु में भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं भारी बारिश के चलते प्रदेश के छह जिलों के स्कूलों में कलेक्टरों ने अवकाश घोषित कर दिया है।
Read More : School Closed : स्कूलों में अवकाश घोषित, सरकार ने जारी किया आदेश
School Closed : अवकाश घोषित किये जाने वाले जिलों में तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, थूथुकुडी और कन्नियाकुमारी जिले शामिल हैं। जहां सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
Tamil Nadu | Due to heavy rain in the region, a holiday has been announced in all the government and private schools in Tirunelveli, Tenkasi, Theni, Thoothukudi and Kanniyakumari districts today (23rd November), as per the order of the District Collectors of the five districts
— ANI (@ANI) November 23, 2023