Rooftop solar plan: सरकार की धांसू स्कीम से एसी, कूलर और पंखा चलाने के बाद भी बिजली बिल आएगा जीरो
Rooftop solar plan : कुछ राज्यों को छोड़ दिया जाए तो बिजली बिल की दर बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। इससे आम लोगों से लेकर नौकरी पेशा वाले ग्राहक काफी परेशान हैं। अगर आप बिजली की बढ़ती दरों से परेशान हैं तो फिर यह खबर बडे़ ही काम की साबित होने जा रही है।
आज हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इतना ही नहीं कई साल तक बिजली बिल भरने से बचा जा सकता है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है प्लान है जो इतना महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। दरअसल, सरकार ने रूफटॉप सोलर योजना की शुरुआत कर दी है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। आपने तनिक भी देरी की तो फिर पछतावा करना नहीं होगा।
Read More:Yamaha Electric Scooter: यामहा के दो नए Electric टू व्हीलर्स ,कमाल के डिजाइन और मिलती है 120 Km की रेंज
सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर योजना इन दिनों लोगोंके लिए वरदान साबित हो रही है। आप भी इस योजना के तहत अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाकर फायदा उठा सते हैं, जिसके बाद आपका एक रुपये का भी बिजली बिल नहीं आएगा। इतना ही नहीं आपको इसमें सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी, जो मौका गंवाया तोफिर पछतावा करना नहीं होगा। इसके अलावा आबादी वाले देश अपनी खपत का ज्यादातर हिस्सा सौर ऊर्जा से ही प्राप्त कर सकते हैं।
Read More:EPFO : EPFO खाताधारकों के खुले किस्मत के तालें, सरकार खाते में भेजने जा रही 81000 रुपये, ऐसे करें चेक
जानिए क्या होता Roof Top सोलर पैनल
सोलर पैनल स्कीम का फायदा लेने से पहले आपको इसके बारे में जानना जरूरी है। ROOFTOP सोलर पैनल घरों की छतों पर पर खूब देखें जाता है। सूर्य की किरणों को देखते हुए सोलर पैनल छत पर लगाए जाते हैं। इसके साथ ही छतों पर सोलर की प्लेट भी लगाई जाती हैं। इसे ही Roof Top पैनल के नाम से भी जाना जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐसी तकनीक है जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा को सोंखकर बिजली उत्पादन का काम करती है। पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स भी लगे होते हैं जो सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तन कर देती है। यह बिजली वही काम करती है जो पावर ग्रिड से आई हुई बिजली करती है।