New Record : Joe Root ने रच दिया इतिहास, मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar के इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
New Record: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने 56 रनों की दमदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। जो रूट टेस्ट अपने टेस्ट करियर में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। रूट ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले में अर्ध शतक जड़कर रूट इंग्लैंड के सबसे तेज 11 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड की ओर से रूट से पहले मात्र एक ही खिलाड़ी ने यह कारनामा किया था। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कूक ने 11 हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 252 पारियां ली थी, वहीं रूट ने केवल 238 पारियों में यह कमाल कर दिखाया है।
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट से पहले रूट से कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक कैलिस, महेला जयवर्धने, एलिस्टर कुक, शिवनरेन चंद्रपॉल और एलन बॉर्डर 11 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
Read More:Ms Dhoni ने रचा इतिहास : IPL में 250 का किया आंकड़ा पार
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची –
कुमार संगाकारा- 208 इनिंग्स
ब्रायन लारा 213 इनिंग्स
रिकी पोंटिंग- 222 इनिंग्स
सचिन तेंदुलकर- 223 इनिंग्स
राहुल द्रविड़ – 234 इनिंग्स
जैक कैलिस- 234 इनिंग्स
महेला जयवर्धने- 237 इनिंग्स
जो रूट- 238 इनिंग्स
एलिस्टर कुक – 252 इनिंग्स
शिवनरेन चंद्रपॉल- 256 इनिंग्स
एलन बॉर्डर- 259 इनिंग्स
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की 130 मैचों की 238 पारियों में 11004 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट ने 58 अर्ध शतक और 2 शतक लगाया है।