Ajab Gajab : बैंक लॉकर में रखे 18 लाख रुपये चट कर गई दीमक, जेवर के साथ पॉलीथिन में रखे थे नोट, खाताधारक के उड़े होश
मुरादाबाद। Ajab Gajab : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लाॅकर में जेवर और कीमती सामान रखने वाले एक ग्राहक ने 18 लाख रुपये रखे थे,जिसमें दीमक लग गई और 18 लाख रुपये खत्म हो गए। इसका पता भी तब लगा जब लॉकर होल्डर महिला इसका रिन्यूवल कराने बैंक गई।वहां जाकर लॉकर खोला तब देखा कि दीमक 18 लाख के नोटों को खा चुकी है।इसके बाद तो महिला के होश उड़ गए। लॉकर होल्डर महिला ने ब्रांच मैनेजर से शिकायत की,जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया।इस गंभीर मामले की जांच बैंक द्वारा शुरू कर दी गई है।
Read More : Ajab Gajab : भैंस ने मालिक पर करवाया FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद की आशियाना कॉलोनी की अलका पाठक ने अपनी बेटी की शादी के लिए अक्टूबर 2022 में जेवर के साथ 18 लाख रुपये बैंक के लॉकर में रखे थे।अलका पाठक को सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा में एग्रीमेंट रिन्यूवल और केवाईसी के लिए बुलाया गया था। जब अलका पाठक बैंक पहुंची तो उन्होंने लॉकर खोल कर देखा,जिसमें जेवर के साथ 18 लाख रुपये रखे थे। लॉकर खोलते ही उनके होश उड़ गए। अलका पाठक ने देखा कि लॉकर में रखे उनके सारे नोट दीमक खा गई,जिसके बाद उन्होंने इस मामले को बैंक के अधिकारी को बताया।इसके बाद मामला चर्चा में आया।
Read More : Ajab Gajab : अमर होने की जिद पाले बैठा ये अरबपत‍ि, फूंक-फूंक कर करता है सभी काम, कमरे में रखता है ये 3 चीजें
Ajab Gajab : अलका पाठक का कहना है कि उनका बिस्तर सप्लाई का एक छोटा सा बिजनेस है।इसके साथ वो बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं। कुछ दिन पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी तब बची रकम और कमाई जमा पूंजी उन्होंने अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए अक्टूबर 2022 में बैंक के लॉकर रख दी। इसमें करीब 18 लाख रुपये और कुछ जेवर रख दिए थे,लेकिन उनको मालूम नहीं था कि लॉकर में नोट रुपये नहीं रख सकते हैं। उन्होंने खुद ही लॉकर में जेवर के साथ काली पॉलीथीन में 18 लाख रुपये रख दिए थे।वहीं ब्रांच मैनेजर ने अलका पाठक से कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी, रिपोर्ट आने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।