Yamaha Electric Scooter: यामहा के दो नए Electric टू व्हीलर्स ,कमाल के डिजाइन और मिलती है 120 Km की रेंज

Yamaha Electric Scooter

Yamaha Electric Scooter: यामहा ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों के नाम यामहा बूस्टर इजी (Yamaha Booster Easy) और यामहा बूस्टर एस पेडेलिक (Yamaha Booster S Pedelec) है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक बाइक और दूसरी इलेक्ट्रिक मोपेड है। यामहा बूस्टर इजी (Yamaha Booster Easy) जोकि एक इलेक्ट्रिक बाइक है इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वही यामहा बूस्टर एस पेडेलेक (Yamaha Booster S Pedelec) जोकि एक इलेक्ट्रिक मोपेड है, उसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है।

Read More:Amitabh-Jaya 50th Anniversary : जया बच्चन की शादी से खुश नहीं थे पिता, मनाने के लिए बिग बी ने किया था यह काम

फिलहाल यामहा ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के उपलब्ध होने की तारीख नहीं बताई है। वही इनकी कीमत की घोषणा भी नहीं की गई है। 80 और 90 के दशक में यामहा के एमकेवी स्कूटर्स यूरोप में बेचे जाते थे। उस समय इसमें 50 सीसी का इंजन मिलता था। यह दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स इन के आधुनिक मॉडल्स हैं। इसमें आपको पुराने मॉडल का अल्मुनियम यू प्रेम मिलता है। इसमें यामहा के बेहतरीन फोर्क कवर के साथ फ्रंट फेंडर और 20 इंच के पहिए दिए गए हैं। टायर की ग्रिप अच्छी हो इसके कारण इसकी मोटाई 4 इंच तक दी गई है। यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ आने वाले हैं।

Read More:Virender Sehwag : ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को वीरेंद्र सहवाग मुहैया करेंगे मुफ्त शिक्षा

पुराने मॉडल पर बेस्ड इन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर काफी आधुनिक बनाया गया है। इसमें ऑटोमेटिक स्पोर्ट मोड के साथ ऊंची चढ़ाई वाली जगहों पर आसानी से राइड करने के लिए कई मोड दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के द्वारा अच्छी पावर जनरेट की जाती है। यामहा के पास फिलहाल ऐसी कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर नहीं है यही कारण है किनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

यामहा के इन वेरिएंट्स में सुपरनोवा हेड लाइट और कोसों एलईडी लाइट में मिलने वाला है। इसके बूस्टर इसी में 1.7 इंच का एलसीडी डिस्पले और मोपेड में 2.8 इंच का कलर डॉट मैट्रिक्स टीएफटी डिस्पले मिलता है। फिलहाल इनके फीचर्स पर और भी काम किया जा रहा है और जल्दी इनके डिटेल सभी के सामने होंगे।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज