Amitabh के लिए जब फूट-फूट कर रोने लगीं ये एक्ट्रेस, देखने वाले हुए बेचैन निकाली भड़ास!
Amitabh : परवीन बॉबी (Parveen Babi) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शान, सुहाग, काला पत्थर, दीवार, दोस्ताना, अमर अकबर एंथोनी, दो-दो और पांच, नमक हलाल, कालिया जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है. हम आपको जो किस्सा बताने जा रहे हैं वह 43 साल पुराना है, जो फिल्म फिल्म ‘दोस्ताना’ (Dostana) के शूटिंग से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परवीन कई सारे मेडिकल इश्यू से गुजर रही थीं. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. वह अक्सर अमिताभ को लेकर इमोशनल हो जाया करती थीं.
Read More : बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा, Actor Jitendra ने कहा दुनिया को कहा अलविदा
आपको बता दें कि ‘दोस्ताना’ अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. यह साल 1980 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने परवीन संग रोमांस कर खूब वाहवाही बटोरी थी. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा भी थे. यह फिल्म लव ट्रायएंगल पर बेस्ड थी, जिसे डायरेक्टर राज खोसला ( Raj Khosla) ने निर्देशित किया था.
IMDb की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब 80 के दशक में फिल्म दोस्ताना की हो रही थी. तब बेंगलुरु में मेडिकल इलाज के दौरान परवीन बाबी के साथ एक बड़ी घटना घटी. वह आधी रात को उठकर अमिताभ बच्चन के लिए रोती रहीं. वह उन्मादी और बेकाबू थी. फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt ) ने अपने अहंकार को त्यागने और अमिताभ के साथ आमने-सामने बात करने का फैसला किया. महेश ने दोस्ताना के सेट का दौरा किया और अमिताभ बच्चन से मिले. बातचीत के दौरान उन्होंने बिग बी से अनुरोध किया कि वह परवीन संग थोड़े अच्छे से पेश आए और उनका ख्याल रखें क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति गंभीर थी. अमिताभ ने महेश की बातें सुनी और उनसे वादा किया कि वह जितना संभव हो सकेगा उतना करेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार,अमिताभ ने बातचीत में महेश से भी परवीन का ख्याल रखने को कहा क्योंकि उनकी कई फिल्में पूरी होनी बाकी थीं. अमिताभ की इस बात से महेश भट्ट नाराज हो गए. उनका मानना था कि अमिताभ की बातों से साफ पता चलता है कि उन्हें सिर्फ अपनी चिंता है, परवीन की सेहत की नहीं. कहा जाता है कि परवीन बॉबी जिस मानसिक स्ठिति से गुजर रही थीं. उन दिनों उनका नाम महेश भट्ट खूब जोड़ा जाता है. डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) और कबीर बेदी से रिश्ता खत्म होने के बाद परवीन महेश को पसंद करने लगी थीं. दोनों लिव-इन में रहा करते थे. जबकि महेश पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता भी थे. लेकिन परवीन संग उनका रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था.
Read More : Amitabh Bachchan के ट्वीट पर यूजर ने लिखा, मेरे दादाजी ऐसा करते तो मैं शर्मिंदा होता, जानें क्या पूरा मामला
फिल्म दोस्ताना रिलीज के बाद साल 1980 में महेश और परवीन का रिश्ता भी टूट गया था. उधर एक्ट्रेस गंभीर बीमारी से भी जूझ रही थीं. आपको बता दें कि परवीन को ‘सिजोफ्रेनिया’ नामक एक बीमारी थी जिसके चलते उन्हें ऐसा लगता था कि कोई उन्हें मारना चाहता है. इस बीमारी की वजह से वह डिप्रेशन में थीं और अंतत इस बीमारी से जुझते हुए 2005 में परवीन बॉबी का निधन हो गया था.