Weather Update : मौसम ने बदला मिजाज , देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश
Weather Update : दिल्ली एनसीआर से सटे पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान गिर गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हवा इतनी तेज थी कि कई पेड़ और खंभे गिर गई, जिससे बिजली कटौती हो गई। दूसरी ओर मानूसन भी अब तेज से आगे की तरफ बढ़ रहा है, जिसके चलते जगह-जगह बारिश देखने को मिल रही है।
दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में भी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
Read More:CG NEWS : किसान और पुलिस के बीच हुई झड़प, 200 से ज्यादा किसान गिरफ्तार
इन इलाकों में होगी गरज के साथ तेज बारिश
आईएमडी ने देश के कई इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के जिला, मुरादबादा, अमरोहा, रामपुर, संभल और बरेली में अभी भी बादलों ने डेरा डाल रखा है, जहां आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही चक्रवाती तूफान असर उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर देखने को मिल रहा है, जहां आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बिजली की गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा तामिलनाडु और कर्नाटक में भी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना है।
Read More:Train Accident : ओडिशा के बाद एक फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, प्रशासन की उड़ी निंद
यहां पड़ेगी भीषण गर्मी
आईएमडी ने कई हिस्सों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है। थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी नहीं रहती है तो मौसम ड्राई रहता है और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों में दो-तीन दिन तक लू का दौर देखने को मिल सकता है। झारखंड में अभी दो दिन और तापमान में गिरावट के साथ लू चल सकती है।