Weather : कम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता , छत्तीसगढ़ में औसत की आधी बारिश भी नहीं

Weather : छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से लगातार अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन इससे कई जिलों का सूखा दूर नहीं हुआ है। सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभाग के एक-एक जिले ऐसे हैं, जहां अब तक के कोटे के हिसाब से 50 फीसदी या उससे कम बारिश हुई है। यानी कोटे का आधा पानी भी नहीं गिरा है। पूरे प्रदेश में 17 जुलाई तक औसत की 80 फीसदी बारिश हाे चुकी है। यानी कोटे से अभी 20 फीसदी कम पानी गिरा है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हैं और कुछ दिन अच्छी बारिश होगी। इससे कमी पूरी होने की संभावना है। प्रदेश में मंगलवार को भी अच्छी बारिश की संभावना है। राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश बताई जा रही है।

Read More:Delhi IMD : यमुना ने फिर दिखाया रौद्र रूप ,दिल्ली वालों को अभी बाढ़ से राहत नही

ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। अगले 24 घंटे के दौरान 10 से 15 मिमी बारिश हुई तो प्रदेश में बारिश औसत के बराबर पहुंच जाएगी। 23 जून को मानसून आने के बाद से अब तक राज्य में 317.5 मिमी बारिश हो चुकी है।

सिर्फ 3 जिलों में औसत से ज्यादा वर्षा

13 जिले ऐसे हैं जिनमें औसत से कम बारिश हुई है। 10 जिले में सामान्य और तीन में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में सरगुजा में बारिश 66 फीसदी कम है। बेमेतरा में 50 फीसदी तथा कोंडागांव में 57 फीसदी कम पानी गिरा है।

Read More:Weather: पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील

इनके अलावा 10 और जिले हैं जहां पर बारिश की कमी 20 से 59 फीसदी तक है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान भी राज्य में अच्छी बारिश हुई है। मुंगेली, पलारी, अभनपुर में 80, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, दुर्गकोंदल में 70, राजपुर, भानुप्रातपपुर, डौंडीलोहारा, राजपुर, पथरिया में 60, राजधानी रायपुर में 21 तथा अन्य कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सोमवार को दिन में भी अच्छी वर्षा हुई। बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, राजनांदगांव में भी हल्की बारिश हुई।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज