Weather Forecast : आज बादलों की गरज से काँप सकती है धरती, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Weather Forecast: देश के तमाम इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि कई जगह तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जो लोगों का पसीना निकालने के लिए काफी है।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसास के इलाकों में मौसम खराब हो गया है। अंबर में बादलों के आने जाने का क्रम जारी है, जिससे तापमान में भी गिरावट होती दिख रही है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह बूंदबांदी होने से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
Read More:Fahmaan Khan: ‘गुम है किसी के प्यार में’ से नील होंगे बाहर? विराट के रोल के लिए हुये साइन
भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है, जिससे तापमान में गिरावट के साथ गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तमाम इलाकों में आगामी कुछ घंटों में मामूली बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसके साथ ही बड़ौत, बागपत (यूपी), पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा और खैरथल (राजस्थान) में भी कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, जून के महीने में देशभर में बारिश ‘सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा जैसे राज्यों के साथ-साथ उत्तरी भारत के बड़े हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
Read More:Ms Dhoni ने रचा इतिहास : IPL में 250 का किया आंकड़ा पार
यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा राज्य में अधिकतर तापमान 18 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही तमाम इलाकों में बिजली की गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। हिमाचल में बारिश दर्ज की जा सकती है।