Weather: पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील

Weather : हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश से पैदा हुई दुश्वारियां अभी कम नहीं हुई हैं। Weather वहीं, प्रदेश में पांच दिन के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 13 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 19 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। गुरुवार सुबह राजधानी शिमला व अन्य भागों में बारिश हुई। इसके बाद धूप खिलने के बाद हल्के बादल छाए हुए रहे। आज भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बुधवार रात को धौलाकुआं में 106.0, नाहन 58.0, घमरूर कांगड़ा 43.6 सोलन 38.0, कंडाघाट सोलन में 37.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, गुरुवार को लाहौल के जोबरंग गांव के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है। इससे सड़क यातायात के लिए बंद हो गई।

Read More:IMD Alert : 16 जुलाई से छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

पर्यटकों व स्थानीय लोग एडवाइजरी का करें पालन
मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें। उन इलाकों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है। नदी-नालों से दूर रहें। अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले सड़क पर ट्रैफिक जाम का पता करें। असुरक्षित स्थानों में न रहें। बारिश, हिमस्खलन व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। खराब मौसम में ट्रैकिंग करना व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है।

Read More:Weather Update : बारिश से छह और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 54

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय जिलों में सक्रिय मानसून के प्रभाव से 14 जुलाई से अलग-अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। 15 से 17 जुलाई तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे बना रहने की संभावना है। वहीं, अगले 4 से 5 दिनों तक औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 7 से 12 जुलाई तक सामान्य से 531 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।

प्रदेश में अभी भी सैकड़ों सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर व जलापूर्ति योजनाएं ठप
मंडी-कुल्लू-मनाली, ग्रांफू-काजा वाया कुंजम दर्रा, तांदी-लेह हाईवे, 719 सड़कें ठप हैं। 1,000 पेयजल परियोजनाएं और 2,498 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं।  कुल्लू जिला में अभी तक 20 शव बरामद हुए हैं। इनमें से सात की पहचान नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू  ने कहा कि 48 घंटों के भीतर पहाड़ की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए कुल्लू जिले में अस्थायी तौर पर बिजली, पानी व संचार सेवाओं को बहाल कर दिया है। इसके साथ ही करीब 70 हजार में से 60 हजार पर्यटकों को भी सुरक्षित निकाल लिया है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4, सुंदरनगर 22.0, भुंतर 18.0, कल्पा 11.1, धर्मशाला 19.2, ऊना 21.6, नाहन 20.9, पालमपुर 17.5, सोलन 19.5, मनाली 13.8, कांगड़ा 20.6, मंडी 21.5, बिलासपुर 21.0, चंबा 21.1, डलहौजी 14.5, कुफरी 14.4, रिकांगपिओ 14.2, धौलाकुआं 23.8, बरठी 23.1, मशोबरा 15.3 और देहरागोपीपुर में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज