ED के अधिकारी बन ठगने का मामला आया सामने, जानें कैसे हुआ पर्दाफास

ED इन दिनों छत्तीसगढ़ में काफी सक्रिय है। जो एक के बाद एक कार्यवाही को अंजाम दे रही है। सत्ता पक्ष सहित कारोबारियों के होश उड़ गये हैं। कार्यवाही की खबर दुर्ग जिले से आ रही है। यहां फर्जी ईडी के अधिकारी बनकार ठगने का मामला सामने आया है। इससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
इन ठगों ने दुर्ग जिले के धान कारोबारी विनीत गुप्ता को अपना शिकार बनाया है। कारोबारी ने ठगे जाने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले के आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने टीम गठित कर मुंबई भेजा था। जहां से पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
ED SCAM : बताया जा रहे है ये सभी ठग छत्तीसगढ़ किसी एजेंट के थ्रू आये हुये थे। एजेंट इन्हें छत्तीसगढ़ के कारोबारियों का डिटेल उपलब्ध कराता था। जिन्हें ये ठग अपना निशाना बनाते थे।
एजेंट ने दुर्ग के कुछ कारोबारियों को स्कमी के तहत पैसे लगाने के लिए मनाया करता था। जिसके बाद सभी कारोबारियों ने पैसे इकट्ठे करके दुर्ग के धान कारोबारी विनीत गुप्ता के आॅफिस में रख दिए।
27 जून को अचनाक धान कारोबारी विनीत गुप्ता के आॅफिस के सामने काले रंग की स्कॉर्पियों आकर रूकती है जिससे 05 लोग उतरते हैं। ये लोग सीधा विनीत गुप्ता के आॅफिस में घुस जाते हैं। और नकली आईडी कार्ड दिखाकर खुद को ईडी का अधिकारी बताने लगते हैं।
इसके बाद आरोपियों ने बैग में रखे दो करोड़ उठाये और विनीत गुप्ता को साथ में चलने को कहा। गाड़ी में बैठने के बाद ये लोग महाराष्ट्र की ओर जाने लगे और राजनांदगाव के पास विनीत को बीच सड़क में उतार दिया।
ED SCAM : विनीत गुप्ता ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में की। जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।
सीसीटीवी फुटेज और आसपास पूछताछ से पता चला कि ये लोग महाराष्ट्र कि ओर गये हैं। मुंबई पहुंची टीम को 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।