Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस में नहीं रुक रहा विवाद ,मध्यप्रदेश में कभी हादसा, तो कभी साजिश,जाने पूरी कहानी
- भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस जब से मध्यप्रदेश में शुरू हुई है, तब से किसी ना किसी हादसे या साजिश का शिकार हुई है। कभी आग लगी, कभी पत्थरबाजी हुई, तो कभी मवेशी टकरा गए। इन घटनाओं से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा हुई। अब जानते हैं कि आखिर कब हादसे व साजिश का शिकार हुई Vande Bharat Express।
17 जुलाई- ट्रेन के सी-14 कोच में लगी आग
Vande Bharat Express भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच की बैटरी में अचानक कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास आग लग गई। आग की खबर से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके के लिए रवाना किया।
Read More:Kedarnath Dhamमें प्रेमिका ने किया प्रेमी को प्रपोज़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
-
21 जून- यात्रियों को टूटा मिला ट्रेन के अंदर का कांच
Vande Bharat Express का चेयर कार श्रेणी का किराया 1735 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपये है। इस तरह यह देश की महंगी ट्रेनों में शुमार की जाती है, इसलिए इस ट्रेन की सुरक्षा का जिम्मा भी ईमानदारी से निभाना चाहिए। 21 जून को ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी के चलते दो कोच के कांच टूट गए, इससे महंगा किराया देकर सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा हुई।
-
Read More:10 जून- असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तोड़े कांच
Vande Bharat Express रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारे जा रहे हैं, जिससे पांच कोच के 30 कांच को नुकसान पहुंचा है। पत्थरबाजी की इस घटना से यात्री दहशत में आ गए। पत्थरबाजी की यह घटना ग्वालियर से हजरत निजामुद्दीन के बीच हुई। भोपाल रेल मंडल ने ट्रेन के इन कांचों को बदलवा दिया है।
Read More:Urfi Javed Latest Look : उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक से फैंस के मुंह में आया पानी,शानदार एक्सपेरिमेंट से फैंस को किया सरप्राइज
-
27 अप्रैल- वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट खुला
- 27 अप्रैल को ग्वालियर के डबरा में अचानक रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट खुल गया। उसके बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर बोनट को ठीक किया। ट्रेन करीब 15 से 20 मिनट तक रुकी रही और यात्रियों को असुविधा हुई।
28 मई- वाशरूम के पाइप हुए क्षतिग्रस्त
Vande Bharat Express नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन लगभग 20 मिनट करोंदा स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जाता है कि ट्रेन के एक कोच के वाशरूम के पाइप क्षतिग्रस्त हो गए थे। ट्रेन ड्राइवर ने किसी जानवर के ट्रेन से टकराने की बात कही थी। ट्रेन करोंदा स्टेशन पर लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। उसके बाद कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को असुविधा हुई।