2,000 के नोट को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट, क्या आपके पास भी है ये नोट…

RBI : 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने एक बार फिर बड़ा अपडेट जारी किया है. RBI ने माना है 9760 करोड रुपये अब भी लोगों के पास ही हैं. जो जमा नहीं कराये गये हैं. वही 97.26 फीसदी नोट जमा हो चुके हैं. RBI ने बड़े नोटों को चलन से बाहर करते हुये 2000 के नोटों को चलन से बंद कर दिया है. इन नोटों को 19 मई को सितम्बर माह तक जमा कराने की अवधि उपलब्ध कराई थी. जिसके बाद भी 9760 करोड़ रुपये के नोट जमा नहीं कराये गये हैं.

2,000 रुपये के नोट को बंद किये जाने के बाद चलन में 3.56 लाख करोड़ रुपया था. बयान में कहा गया कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

Read More : RBI के पूर्व गवर्नर एस वेंकिटरमनन नहीं रहे, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

लोग देश भर में आरबीआई के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा करा सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं. लोग अपने 2,000 रुपये के नोट सीधे अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें बीमाकृत डाक के जरिए रिजर्व बैंक के निर्दिष्ट क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं. इन नोट को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समय सीमा पहले 30 सितंबर थी. बाद में यह समयसीमा सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई.

Read More : RBI UPDATE : 2 हजार रुपये के 97% से ज्यादा नोट वापस आए, 10 हजार करोड़ कीमत के नोट जनता के पास

आपको बता दें कि 2000 के नोट को भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 नवंबर 2016 को जारी किया था. यह सबसे काम समय तक चलन में रहने वाला नोट रहा है.वही 500 नोट भी जारी किया गया था. ये 2000 के नोट बाजार 10 नवंबर 2016 से परिसंचरण में रहा है। दो हजार रुपये का नोट आरबीआई द्वारा मुद्रित उच्चतम मुद्रा नोट है. 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नए 2,000, ₹ 500, ₹ 200, ₹ 50, और ₹ 1 के नोटों की घोषणा की गई थी।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज