Train Canceled : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, 17 जून तक इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें सूची…

Train-Canceled
Train-Canceled

Train Canceled : रेल यात्रियों को काफी दिनों से ट्रेन कैंसिल और देरी से चलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक को लेकर ट्रैक मशीन का कार्य किया जायेगा।

Railway Update : इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

प्रभावित होने वाली गाडियां :-

Train Canceled : 12, 14 व 17 जून 2023 को गाडी संख्या 08263/08264 टीटलागढ़-बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल सम्बलपुर-ब्रजराजनगर-सम्बलपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

10 जून, 2023 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी |

13 जून, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी |

देरी से चलने वाली गाडियां :-

1) दिनांक 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा –मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी रवाना होगी ।

2) दिनांक 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी ।

3) दिनांक 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03 घंटे देरी रवाना होगी ।

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम