Today Gold Price Update : आसमान से जमीन पर गिरा सोना, कौडियों के मोल बिक रही चांदी
Today Gold Price Update : महंगी धातु सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है। लंबे समय तक भारी उछाल के बाद सोने के दाम जमीन पर आ गये हैं। ऐसे में अपनों को सोना गिफ्ट कर और करीब ला सकते हैं। इतना ही नहीं सोना इनवेस्ट करने के लिहाज से भी सबसे अच्छा विकल्प है। इसलिए बिना देरी किये। सोना खरीद लें। सोने की कीमतों में गिरावट के बारे में सुनकर लोग सराफा दुकानों की ओर भग रहे हैं।
आने वाले दिनों में त्यौहार का सीजन ही ऐसे में सोना खरीदना सबसे अच्छा रहेगा। कारोबारी सप्ताह के अंत में सोना 100 रुपये तथा चांदी 2200 रुपये सस्ती बिक रही है।
Read More : OMG Gold Silver Price : सोना और चांदी ग्राहक अब बांटों मिठाई, पहली बार कीमतों में आई इतनी बड़ी गिरावट
Today Gold Price Update : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोना 60700 रुपये में खुला और 60600 रुपये में बंद हुआ है। चांदी में व्यापार की शुरूआत 74500 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 72300 रुपये बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 60750 नीचे में 60400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 74550 तथा नीचे 72200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1919 डॉलर तथा चांदी 2291 सेन्ट प्रति औंस बिकी। https://ibjarates.com/