Today Gold Price : सोना हुआ धड़ाम, चांदी में आई 1900 रुपये की गिरावट, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
Today Gold Price : सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप आज गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको कल की तुलना में कम रुपये खर्च करने होंगे. आज चांदी 1900 रुपये सस्ती हो गई है. इसके अलावा गोल्ड भी 60,000 के करीब बंद हुआ है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. HDFC Secrities ने इस बारे में जानकारी दी है.
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी 1,900 रुपये औंधे मुंह लुढ़ककर 76,000 रुपये प्रति किलो पर आ गयी.
ग्लोबल मार्केट में क्या है रेट्स?
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,951 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी भी फिसलकर 24.15 डॉलर प्रति औंस पर रही.
फेड रिजर्व के फैसले से सस्ता हुआ सोना
Today Gold Price : उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत अमेरिका के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ा आने के बाद सोने की कीमतों पर दबाव रहा है. इस आंकड़े से संकेत मिला कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय तक उच्च नीतिगत दर बरकरार रखेगा.
Read More : Todays Gold Price : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, 35000 से भी पहुंचा नीचे, सोना अभी नहीं तो कभी नहीं
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
Today Gold Price : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि इस बीच, डॉलर सूचकांक दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछले बंद के मुकाबले 0.10 प्रतिशत बढ़कर 101.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिसका असर कीमती धातुओं पर भी पड़ा.