1 लाख में Maruti की यह कार होगी आपकी, माइलेज और फीचर्स बना रहे दीवाना
Maruti : क्या आप कार खरीदने का सोच रहे हैं। और पैसे की कमी के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं। तो परेशान मत हाईये आपके बजट में कार मिलने जा रहा है। वह भी ब्रांडेड और आपकी चहेती कंपनी Maruti की। मारुति इन दिनों देश ही नहीं दुनियाभर में धमाल मचाया हुआ है। आज हर कोई Maruti की कार खरीदने का ख्वाब देखते हैं। जिसे अब पूरा करने का समय आ गया है।
आज हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं। वह maruti suzuki dzire है। जो अलग-अलग सेगमेंट में कम कीमत वाली कारें मार्केट में उतारते रहती है। इस सेडान को कम कीमत के अलावा डिजाइन, फीचर्स, माइलेज और बूट स्पेस के लिए लोग पसंद कर रहे हंै। आप इसको मात्र 1 लाख रूपए देकर घर ले जा सकते हैं। इसका बेस मॉडल की शुरूआती कीमत 6,51,500 रुपये (एक्स शोरूम) है जो आॅन रोड 7,34,897 रुपये हो जाती है।
Read More : Maruti Suzuki ने लांच की प्रीमियम एमयूवी इनविक्टो, फीचर ऐसे की लोग पल में बन जायें दीवाना
आपको बता दे कि अगर आप इस सेडान को कैश पेमेंट के करके खरीदना चाहते हैं तो 7.34 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो भी आपको खबराने की जरुरत नहीं है।
फाइनेंस प्लान के जरिए ये सेडान आपको 1 लाख रुपये में मिल सकती है। आॅनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो इस आधार पर बैंक 6,34,897 रुपये का लोन मिल सकता है। और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Read More : एसयूवी Maruti Suzuki Jimny लॉन्च, कीमत जान चौक जायेगे आप
maruti suzuki dzire बेस मॉडल पर लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 13,427 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। अब आगे बात करते है इसके फीचर्स, माइलेज और इंजन आदि की.
Read More : Dhamaal Offer ! 75 फीसदी छूट के साथ अपना बना लें Maruti Swift, खरीदने की मची होड़
इंजन का देखा जाये तो मारुति डिजायर में कंपनी ने 1107 सीसी का इंजन दिया है जो 6000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की पावर और 4400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया गया है। मारुति सुजुकी दावा करती है डिजायर की माइलेज 22.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस माइलेज को अफअक द्वारा प्रमाणित किया गया है।