Shocking : गुटखे के थैले में मिली एक दिन की बच्ची,यात्रियों ने दी जीआरपी को सूचना
Shocking : महू रतलाम ट्रेन में एक दिन की बच्ची लावारिस हालत में मिली है. बच्चे पर यात्रियों की नजर पड़ी और उन्होंने जीआरपी को इसकी सूचना दी. बच्ची स्वस्थ है. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जीआरपी की महिला जवान और अस्पताल स्टाफ उसकी देखभाल कर रहा है.
इंदौर जीआरपी टीम को अंबेडकर नगर(महू) से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सूचना दी कि बोगी में कोई नवजात शिशु लावारिस पड़ा है. बच्चा एक दिन का लग रहा था. खबर मिलते ही टीम इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंची और शिशु को अपने देखरेख में लिया. वो नवजात बच्ची है जिसे उसके घरवाले लावारिस छोड़ गए हैं.
Read Moore:Shocking : ब्लेड से काटा प्रेमी का गुप्तांग,युवक की हालत गंभीर
ट्रेन में आयी बच्ची की आवाज
महू से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ थी. उसी भीड़ में से किसी नवजात के रोने की आवाज आयी. यात्रियों ने ध्यान दिया कि काफी देर से बच्चे के पास कोई नहीं आ रहा. आस पास बोगी में पूछने पर जब उसके माता पिता का पता नहीं चला तो यात्रियों ने जीआरपी को खबर की. इसके बाद जब ट्रेन इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर जीआरपी पुलिस टीम ट्रेन में आयी और बच्ची को उठाया. बच्ची एक झोले में रखी हुई थी.
Read More:benefits of red aloe vera:रेड एलोवेरा के गजब के फायदे, ब्लड शुगर के साथ पीरियड को भी करता है रेगुलर
गुटखे के थैले में रखी थी बच्ची
बच्ची देखने पर एक दिन की लग रही थी. इससे अनुमान लगाया गया कि उसके पैदा होते ही घर वाले उसे छोड़ गए हैं. जीआरपी ने बच्ची को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जीआरपी रेलवे स्टेशन और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जीआरपी की एडिशनल एसपी मनीषा पाठक ने जानकारी दी कि बच्ची को गुटखे की थैली में छुपा कर ट्रेन में रखा गया था. बच्ची सही सलामत है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.