Shocking News : अब हो गई टमाटर के फसल की चोरी ,किसान को हुआ लाखों का नुकसान,जाने क्या है पूरा मामला
Read More:Shocking : शादी से खुश नहीं थी नई नवेली दुल्हन, हनीमून पर जाते ही पति को चकमा देकर भागी, सदमे में ससुराल वाले…
बता दें देश में टमाटर कीमतें 100-150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। आम लोग टमाटर की कीमतों से परेशान है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हासन जिले में चोरों ने एक किसान के खेत से लाखों रुपए के टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया है। खेत से टमाटर चोरी का संभवत: यह देश का पहला मामला है। यह खेत एक महिला धरानी का है जिसका कहना है कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं। इससे पहले चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया।
Read More:Shocking News : हाथ धोते-धोते, धो बैठा जान से हाथ, कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो
पुलिस से अपनी शिकायत में धरानी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि कर्ज लेकर टमाटर की फसल लगाई थी। इस बार फसल भी अच्छी हुई थी जिसे बेचने की तैयारी कर रही थी। इस बीच चोरों ने खेत से ही टमाटर गायब कर दिया। महिला का कहना है कि चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां लेने के अलावा हमारी बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी। महिला किसान ने इस मामले में सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।