Shiv Mahapuran Katha : ट्रैफिक एडवाइजरी, अमलेश्वर में 27 से समर्पण शिव महापुराण, भक्ति में डूबने खंडेलवाल परिवार आतुर

रायपुर। Shiv Mahapuran Katha : अमलेश्वर की पवित्र धरा में 27 मई से 2 जून तक हटकेश्वर शिवमहापुराण आयोजित होने जा रहा है। इसके कथावाचक सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा जी होंगे। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल हैं। आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अगर आप लोग भी इस रूट से गुजरने वाले हैं। तो सावधान, लंबी जाम की स्थिति से जूझना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि सामान्य दिनों में भी इस रूट में दूसरे रूट की अपेक्षा अधिक जाम देखी जाती है। ऐसे में आयोजन दौरान भारी भीड़ को नकारा नहीं जा सकता है।

Read More :Shiv Mahapuran : भगवान शिव की भक्ति की गंगा में डूबने का गोल्डन चांस… -अमलेश्वर में भगवान शिव भक्तों पर होने जा रहे मेहरबान

निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किया गया है:-

1.अमलेश्वर कथा स्थल ग्राम उफरा, खुड़मुड़ा नदी पुल काठाडीह मार्ग भाठागांव चौक,रायपुर

2.अमलेश्वर कथा स्थल भोथली, मगरघटा, परसदा, कुम्हारी चौक, टाटीबंध, रायपुर

ज्ञात हो कि रायपुरा से अमलेश्वर की ओर जाने के लिए आवागम जारी रहेगा। वहीं भीड़ की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना सही रहेगा। है।

Read More : Mahashivratri पर शिव पूजा का भक्तों को मिलेगा दोगुना फल, 300 साल बाद शिव योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग

Shiv Mahapuran Katha : मीडिया से चर्चा करते हुये आयोजक विशाल खंडेलवाल ने बताया है श्री समर्पण शिव महापुराण 57 एकड़ में आयोजित किया जा रहा है। जो अब तक का सबसे बड़ा आयोजन स्थल है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन पूरे प्रदेश में आयोजित शिव महापुराण से विशाल होने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज