Share Market Update : गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 181 अंक फिसला, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

नई दिल्ली Share Market Update : शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी का सिलसिला आज टूट गया है। चौथे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 180.96 अंक यानी (0.28%) की गिरावट के साथ 65,252.34 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी प्रकार NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 57.30 अंक यानी (0.29%) गिरकर 19,386.70 पर बंद हुआ हैं। निवेशकों को आज 38 करोड़ रुपए डूब गए हैं।

निवेशकों के 38 हजार करोड़ रुपये डूबे

Share Market Update : BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 अगस्त को घटकर 308.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 23 अगस्त को 309.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 38 हजार करोड़ रुपये गिरा है।

Read MOre : HDFC बैंक के इन्वेस्टरो ने पकड़े सिर, डूबे 74000 करोड़, Reliance ने की ताबड़तोड़ कमाई

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 तेजी में देखने को मिली है। Reliance Industries, Divis Labs, ONGC, Power Grid Corp और JSW Steel निफ्टी का टॉप लूजर हैं। वहीं बात करें टॉप गेनर्स की तो आज BPCL, Asian Paints, IndusInd Bank, Infosys और Britannia Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे है।

Read More : BSE : सेंसेक्स-निफ्टी हुआ धड़ाम, निवेशकों के मिनटों में डूबे 2 हजार करोड़, उड़ी रातों की नींदे

बुधवार को तेजी के साथ हुआ था बंद

BSE : पिछले कारोबार के दिन में शेयर बाजार में तेजी दर्ज हुई थी। सेंसेक्स 213 अंक बढ़कर 65,433 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 50 शेयर वाला निफ्टी 47 अंक की मजबूती के साथ 19,444 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज