Shahrukh Khan एक दशक बाद IIFA Awards करने जा रहे होस्ट, करण जौहर भी आएंगे नजर
मुंबई . एक दशक बाद एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan प्रशंसकों का दिल जितने आ रहे हैं। IIFA Awards को होस्ट करने जा रहे हैं। उनके साथ में करण जौहर भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं। हाल में इस IIFA Awards का प्री-इवेंट मुंबई में संपन्न हुआ। जिसमें Shahrukh Khan और करण स्टेज पर नजर आये। इस दौरान Shahrukh Khan ने करण जौहर की जमकर खिंचाई भी की।
आपको बता दें कि इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के 14वे सीजन का शाहरुख खान और करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं। जिसकी चर्चा सभी तरफ होने लगी है। IIFA Awards 2024 का आयोजन 28 सितंबर को यस आइसलैंड (अबू धाबी) में होने जा रहा है। अवार्ड्स नाइट में शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस रंग जमाने वाले हैं।
Read More : Sofia Ansari बिना ब्रा खुली कमीज पहनकर ढा रही कहर, बढ़ा इंटरनेट का पारा IIFA Awards
IIFA Awards बालीवुड का बड़ा सेलिब्रेशन है। जो इस बार अबू धाबी में होने जा रहा है। सालों पहले इस अवॉर्ड्स को शाहरुख होस्ट कर चुके हैं। एक दशक बाद फिर से होस् ट करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है यह सेलिब्रेशन 27-28-29 पूरे तीन दिनों तक चलने वाला है। सेलिब्रेशन के दूसरे दिन अवार्ड्स अवार्ड्स फंक्शन आयोजित किया गया है। वहीं तीसरे और अंतिम दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स शो रखा गया है।