SDM Jyoti Mourya : पति ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर बनाया SDM, पत्नी निकली बेवफ़ा, रोते-बिलखते पति का देखें वीडियो…
SDM Jyoti Mourya : सोशल मीडिया की सुर्खियों में इन दिनों एसडीएम मैडम छायी हुई हैं। ये एसडीएम मैडम की कहानी फिल्म सूर्यवंशम की याद दिला देती है। फिल्म में हीरा ठाकुर जिस तरह से अपनी पत्नी को एसडीएम बनाने जान लगा देते हैं। ये तो आप भली भांति जानते ही हैं। एसडीएम मौर्या की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। सोशल मीडिया में एसडीएम मौर्या की कहानी तेजी से वायरल हो रही है।
इस तरह की कंटेंट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पत्नियों को पढ़ा रह डरे हुये हैं। और अब पति पत्नियों के पढ़ाई छुड़ाने लगे हैं।
Read More : 80 साल की उम्र में Amitabh Bachchan को लेकर आई बुरी खबर, हुआ ऐसा हाल, देखे तस्वीरे…
पतियों का मानना है कि उनकी पत्नियां भी एसडीएम ज्योति मौर्या की तरह धोखा दे देगी। इसके बाद पति ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई ही छुड़वा दी है। इसके बाद अब प्रकरण सीधे थाने पहुंच गई हैं।
#ज्योति मौर्य #SDM pic.twitter.com/QyEswBrM4h
— Gn Pabusar (@Ganeshpabusar) July 3, 2023
पहला मामला बिहार के बक्सर से सामने आ रहा है। जहां पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई रुकावा दी है। उसका मानना है कि उसकी पत्नी भी ज्योति मौर्या की तरह धोखा दे सकती है। जिसकी बाद उसकी पत्नी थाने पहुंच गई है।
बेवफा #SDM #ज्योति_मौर्य की कहानी अब अब योगीजी तक पहुंच गई है !
खबरों के अनुसार ज्योति मौर्य को एसडीएम पद से हटा दिया गया है!
उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिये गए हैं!
पति #आलोक_मौर्य ने उसके व्हाट्सएप चैट के कुछ हिस्से प्राप्त किये थे, जिससे ज्योति द्वारा रिश्वत लेने का जिक्र था.. pic.twitter.com/sIsYX8Uv2K— 🚩 पं० राकेश शर्मा 🚩 (@rs414317) July 3, 2023
महिला का कहना है कि उसका पति उसे 10 सालों से पढ़ा रहा था। यूपी की ज्योति मौर्या की खबर सुनने के बाद अचानक उसकी पढ़ाई बंद करवा दी।
Read MOre : shahrukh khan को लेकर आ रही बुरी खबर, शूटिंग के दौरान हुये गंभीर घायल, सलामती की लोग मांग रहे दुआ
इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इसमें पुलिस उसकी मदद करे।
Gold price : बता दें कि महिला BPSC की तैयारी कर रही है। पति-पत्नी की इस नोकझोंक को देखकर थाने में तैनात अधिकारी से लेकर सिपाही तक दंग रह गए। इसकी चर्चा पूरे मुरार ही नहीं बल्कि बक्सर जिले और बिहार में होनी शुरू हो गई है।