School Closed : भारी बारिश से 12 जिलों में रेड अलर्ट, 23 और 24 को सभी स्कूल रहेंगे बंद
School Closed : देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है इसका प्रभाव खासकर पहाड़ी राज्य हिमाचल में ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां ताबड़तोड़ बारिश ने कहर बरपा रखा है, अगले कुछ और दिन भी इस राज्य के लिए काफी परेशानी भरा रह सकता है। IMD ने 22-24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। लेकिन राजधानी शिमला के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शिमला जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र को 23 और 24 अगस्त को बंद करने का ऐलान किया है।
हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के ‘रेड’ अलर्ट के मद्देनजर शिमला जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ियां 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगी। pic.twitter.com/Oyo7f04icL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
IMD के अनुमान के मुताबिक अगले 72 घंटों के दौरान हिमाचल के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। जिससे भूस्खलन और पहाड़ दरकने का खतरा बढ़ेगा। शिमला में सातवें दिन भी मलबे में दबे लापता लोगों को खोजने का अभियान जारी रहा। अधिकारियों के मुताबिक तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज की जा रही है। imd के अधिकारी के मुताबिक राज्य के सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अगले 72 घंटे के लिए बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।