Scholarship : सरकार ने दी छात्रों को बड़ी खुशखबरी,नौंवी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को मिलेगा 12000 रूपये स्कॉलरशिप
Scholarship: उत्तर प्रदेश नेशनल कम मेरिट स्कॉलरशिप (Uttar Pradesh National Means Cum Merit Scholarship 2024-25) के लिए Ent Data की ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए Direct Link पर जाकर अब 28 September, 2023 तक
ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। आपको बताते चलें UP NMMS Scholarship 2024-25 लिए ऑनलाइन आवेदन की कोई फीस नहीं देनी होगी. NMMS 2023 Exam पूरे राज्य में 05 November, 2023 को आयोजित किया जाना है।
मिलेंगे 12 हजार रुपए
बताते चलें UP NMMS Scholarship 2024-25 के लिए चुने गए नौंवी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को ₹12000 मिलते हैं. NMMS हर साल कुल 100,000 छात्रवृत्तियां देता है· इसमें ₹12,000 छात्रों को प्रति वर्ष मिलते हैं।
Read moreSad News : जेलर के इस अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, Rajinikanth का रो रोकर हो रहा बुराहाल
ये कागजात जरूरी
आपको बताते चलें की UP NMMS Scholarship 2024-25 के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी वो ये हैं- School Certificate, Income Certificate, Photo And Signature Of The Student. कैंडिडेट SC, ST, दिवयांग या जिस
भी कैटेगिरी से हों, उन्हें अपना सर्टिफिकेट देना होगा. इसके लिए वे ही कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके 55 फीसदी नंबर हो और मां-पिता की उम्र सालाना साढ़े 3 लाख से कम हो.
ऐसे करें आवेदन
आपको बताते चलें की UP NMMS Scholarship 2024-25 में इंटरेस्ट रखने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले इसके लिए Online Application Form भरना होगा. इसके लिए Ent Data की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताई गई है।
वेबसाइट पर UP NMMS scholarship 2024-25 लिंक से डिटेल देख सकते हैं. वहां पर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. कोई Online Application Fees नहीं देनी हैं. डेटा और डॉक्यूमेंट्स भरकर डायरेक्ट सबमिट करना होगा।