SBI दे रहा तगड़ा रिटर्न ,एफडी पर देगा 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर
नई दिल्ली SBI FD Scheme: देश का सबसे बड़ा बैक SBI लोगों को अपनी एफडी स्कीम पर तगड़ा रिटर्न दे रहा है। हाल ही में बैंक ने अपनी एफडी स्कीम की की शुरुआत की है। SBI बैंक एफडी कराने वालों लोगों को 7 फीसदी से ज्यादा की दर से ब्याज देगा। इसके अलावा SBI दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलने वाली ब्याज में 5BPS से लेकर 25BPS तक का इजाफा किया है। ये नई ब्याज दरें लागू हैं। वहीं बुजुर्गों के लिए ब्याज दरें साधारण नागरिकों को दी जाने वाली दरों से 25BPS ज्यादा होगी।
आपको बता दें SBI ने 1 साल में मैच्योर होने वाली ब्याज दरों में 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दिया है। यानि कि जमा दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है। यदि आपने 1 लाख रुपये से 1 साल के लिए पैसा जमा किए हैं तो आपका लाभ 1 लाख 6 हजार 923 रुपये से बढ़कर 1 लाख 6 हजार 975 रुपये हो जाएगा। इस प्रकार नई दरों पर आपको 52 रुपये से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।
1 लाख से 2 साल की एफडी पर मिल रहा इतना ब्याज
वहीं एसबीआई ने 2 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया है। यानि कि जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। अगर आपने 1 लाख रुपये से 2 साल के जमा किए हैं तो आपका लाभ 1 लाख 6 हजार 923 रुपये से बढ़कर 1 लाख 7 हजार 186 रुपये हो जाएगा। इस फ्रकार नई दरों पर आपको 263 रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा।
Read More:Sad News : पंडवानी गायिका तीजन बाई को लेकर आ रही बुरी खबर , इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है
1 लाख का 3 साल की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज
वहीं SBI ने 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है। इसका अर्थ है कि दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। अगर आपने 1 लाख रुपये 3 साल के लिए जमा किए हैं तो आपका लाभ 1 लाख 6 हजार 398 रुपये से बढ़कर 1 लाख 6 हजार 660 रुपये हो जाएगा। इस प्रकार नई दरों पर आपको 262 रुपये से अधिक का ब्याज मिलेगा।
Read More:SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दर,ग्राहकों की चमकी किस्मत,दे रहा तगड़ा रिटर्न
इसे भी पढ़ें- फैमिली की पहली पसंद Maruti WagonR बस 70 हजार में, आज ही देखें ऑफर
1 लाख का 5 साल की एफडी पर मिल रहा इतना ब्याज
इसके अलावा SBI ने 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम की दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है। इसका अर्थ है कि इन दरों पर 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। यदि आपने 1 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा किए हैं तो आपका लाभ 1 लाख 6 हजार 398 रुपये से बढ़कर 1 लाख 6 हजार 660 रुपये हो जाएगा। इस प्रकार नई दरों पर आपको 262 रुपये से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।