Sawan Somwar 2023 : आज से सावन शुरू, महिलाएं रखेंगी मंगला गौरी व्रत, जानें खास मुहूर्त
Sawan Somwar 2023 : भगवान शिव को प्रिय सावन मास 4 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दिन मंगलवार पड़ रहा है। सावन मास में भगवान शिव अपने भक्तों पर जमकर कृपा बरसाते हैं। सावन मास के मंगलवार का भी विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं मंगलागौर व्रत रखती है। इस सावन 9 मंगला गौरी व्रत पड़ रहा है। जो लोगों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने जा रहा है। वैसे तो मंगला गौरी व्रत प्रतिवर्ष 4-5 ही पड़ते हैं। अधिकमास होने के चलते इस वर्ष 9 मंगला गौरी व्रत पड़ रहे हैं।
Read More : 19 साल बाद 8 Sawan Somwar, बन रहे एक से बढ़कर एक दुर्लभ योग, देवाधिदेव को ऐसे करें प्रसन्न
Sawan Somwar 2023 : 4 जुलाई को इस बार पहला मंगला गौरी व्रत पड़ रहा है। वहीं दूसरा 11 जुलाई को, तीसरा 18 जुलाई को और चौथा 25 जुलाई को पड़ रहा है। इसके अलावा पांचवा मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त को, छठा 8 अगस्त को, सातवां 15 अगस्त को, आठवां 22 अगस्त को और नवां मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त को पड़ रहा है।
इस व्रत को सुहागिन महिलाएं ही रखा करती हैं। मंगला गौरी व्रत रखने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। संतानहीन महिला को संतान प्राप्ति होते हैं।
Read More : Gold Price : सोने में आयी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, 4000 रुपये हुआ सस्ता, खरीदने वालों को मची भीड़
शुभ मुहूर्त
इस बार सावन का पहला सोमवार का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक चलेगा. इस दौरान भगवान भोलेनाथ का व्रत करें. इसके साथ ही शिव का अभिषेक भी करें. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
- सावन के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें.
- इसके बाद शिव मंदिर या घर में शिवलिंग पर गंगाजल या दूध चढ़ाएं.
- इसके बाद फूल-फल भगवान को समर्पित कर दे
- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने की मान्यता है.
- भोलेनाथ की पूजा कर पवित्र मंत्र ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करें.
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप भगवान शिव के नाम पर 108 बार किया जाता है
- इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना करें.