Sanjay Dutt मानते हैं, उनके रगो में मुस्लिम का खून, इसीलिये किया ये सब काम
बॉलीवुड में खलनायक के नाम से पहचाने जाने वाले Sanjay Dutt की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही। उन्होंने अपने जीवन में काफी बुरा समय देखा, 90 के दशक में जब मुम्बई में स्थिति बेकाबू हुई उस दौरान संजय दत्त का भी नाम सामने आया था। पुलिस ने इस आरोप में संजय दत्त को गिरफ्तार भी किया था, कहा जाता है कि संजय दत्त ने खुद पुलिस के सामने अपने आपको सरेंडर कर दिया था।
View this post on Instagram
उन्होंने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी थी मगर इसके बाद भी एक शख्स ऐसा था जिसे इन बातों पर यकीन नहीं था। संजय दत्त पर इतना अटूट विश्वास रखने वाला आखिर यह शख्स है कौन ? दरअसल संजय दत्त के जीवन के इस डार्क सीक्रेट का खुलासा मशहूर राइटर यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘The Crazy untold story of bollywood’s bad boy Sanjay dutt’ में किया है।
Read MOre : Sanjay Dutt के 1 नहीं 300 से लड़कियों से थे अफेयर, एक्टर ने किये तीन शादियां
दरअसल Sanjay Dutt और अटूट विश्वास रखने वाले यह शख्स और कोई नहीं बल्कि खुद उनके पिता सुनील दत्त हैं। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त इस बात पर यकीन ही नहीं कर रहे थे कि 90 के दशक में मुम्बई में हुई उस घटना में उनके बेटे का ज़रा भी हाथ है। उसी दौरान जेल में मिलने आये सुनील दत्त के सामने मामले की जांच में जुटे डिप्टी पुलिस कमिशनर राकेश मारिया ने संजय दत्त से पूछा था कि अपने पिता को सच क्या है बताओ। जस दौरान संजय दत्त ने इस बात को कबूलते हुए कहा था “हां ये सच है कि कुछ मैंने अपने पास छिपाया था जो दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने मुझे रखने को दिया था।”
View this post on Instagram
Sanjay Dutt के मुंह से यह कड़वा सच सुनते ही सुनील दत्त एक दम सकते में आ जाते हैं और सिर्फ इतना ही पूछ पाते हैं कि क्यों? संजय अपने पिता के इस सवाल का जवाब देते हैं कि- क्योंकि मैं एक मुसलमान की औलाद हूँ। मैं वो सब बर्दाश्त नहीं कर सकता जो शहर में हुआ था। ( गौरतलब है कि मुंबई में घटी घटना को बाबरी मस्जिद विवाद में मुसलामानों की जान का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया था। संजू यहां इसी घटना का जिक्र कर रहे थे)’ ये सुनते ही सुनील दत्त टूट जाते हैं और बिना कुछ बोले वहां से चुपचाप वहां से निकल जाते हैं।
View this post on Instagram
हालांकि यासिर उस्मान की इस किताब पर पहले ही काफी विवाद चल रहा है। 2018 में इस किताब को पब्लिश किया गया था और तभी से इस किताब और इसमें लिखे तथ्यों पर काफी बहस चल रही है। संजय दत्त ने भी लेखक यासिर उस्मान द्वारा दर्ज तथ्यों पर सवाल उठाते हुए इसे मनगढंत करार दिया। साथ ही यह घोषणा भी की कि यह किताब उनकी ऑफिशियल बायोग्राफी नहीं है। उस दौरान संजय दत्त ने इस किताब पर कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कही थी। गौरतलब है कि संजय दत्त की ऑफिशियल बायोग्राफी पर किताब लिखी जा चुकी है और इस पर एक फ़िल्म संजू भी बन चुकी है।