RVNL : रेलवे बेचने जा रही बड़ी हिस्सेदारी, खरीदने की मची होड़, अगर आप भी चाहते हैं खरीदना, तो देरी बिल्कुल न करें
केंद्र सरकार ने रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL की 5.36 हिस्सेदारी की बिक्री का ऐलान किया है। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी। RVNL ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज से कहा- रेल मंत्रालय ने 27 और 28 जुलाई, 2023 को RVNL के 70,890,683 इक्विटी शेयरों तक प्रस्तावित ओएफएस के संबंध में एक सूचना दी है। यह कंपनी की कुल जारी और भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी का 5.36% है। इसका फ्लोर प्राइस 119 रुपये तय किया गया है, जो वर्तमान शेयर प्राइस से करीब 12 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
Read More : Odisha Train Accident : ओडिशा में फिर हुआ बड़ा रेल हादसा
कब से कर सकेंगे आवेदन: यह ऑफर फॉर सेल गैर-रिटेल निवेशकों के लिए कल गुरुवार 27 जुलाई को खुलेगा। वहीं, रिटेल निवेशक शुक्रवार यानी 28 जुलाई को ऑफर फॉर सेल में आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अलग से 40,866,394 इक्विटी शेयर्स बेचा जाएगा। यह 1.96% हिस्सेदारी के बराबर है।
Read MOre : Indian Railways : व्हाट्सऐप से लिंक हुआ भारतीय रेलवे, एक मैसेज से जान सकेंगे यात्रा की पूरी डिटेल
शेयर में थी तेजी: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को RVNL का शेयर 134.35 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 3.87% की तेजी थी। यह ट्रेडिंग के दौरान करीब 5 प्रतिशत उछलकर 135.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड ने क्रमशः 08 मई, 2023 और 15 जुलाई, 2022 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 144.50 रुपये और 52-सप्ताह के निचले स्तर 30.30 रुपये को छुआ था।