मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar को मिली धमकी,जाने क्या है पूरा मामला


क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने पर निशाने पर आ गए हैं. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गुरुवार को उनके मुंबई में मौजूद घर के बाहर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू (Bachchu Kadu) और उनके समर्थकों ने किया.
बच्चू कडू ने प्रदर्शन को लेकर कई फोटो ट्विटर पर शेयर किए. उन्होंने कई ट्ववीट कर प्रदर्शन की वजह भी बताई. बच्चू ने लिखा, “भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से बार-बार पेटीएम फर्स्ट गैम्बलिंग विज्ञापनों को बंद करने का अनुरोध किया. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. हम तेंदुलकर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन एक भारत रत्न व्यक्ति के लिए यह अशोभनीय है. या तो उन्हें विज्ञापन बंद कर देना चाहिए या फिर भारत रत्न लौटा देना चाहिए”
Read More:RBI ने 1000 के नये नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, जल्द आएगा न्यू करेंसी
इससे पहले भी बच्चू कडू ने Sachin Tendulkar को ऑनलाइन गेमिंग को लेकर धमकाया था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लीगल नोटिस भेजने की बात कही थी.