Reliance Jio ने लॉन्च किया जियो भारत वी, मात्र 999 रुपये में ले जायें घर

नई दिल्ली। Reliance Jio ने 999 रुपये मूल्य वाला 4जी फोन ‘जियो भारत वी2’ को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां कहा कि जियो भारत वी2 किफायती दामों पर मिलेगा. इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है। कंपनी की नजर भारत में करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर है। यह ग्राहक अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। बताते चले कि रिलायंस जियो केवल 4जी और 5जी नेटवर्क ही आपरेट करता है। रिलायंस जियो का दावा है कि जियो भारत वी2 के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी।

Read More : धांसू डिजाइन के साथ Nokia का 5G Smartphone मचा रहा धमाल, कीमत है बेहद कम

Reliance Jio : उसने कहा कि बाजार में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें इसका दाम सबसे कम है। इसका मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा ‘जियो भारत वी2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4जी डेटा देगी। इस फोन पर वार्षिक प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 1234 रुपये चुकाने होंगे।

Read More : Vivo V26 5G Smartphone ने बनाया मार्केट में दबदबा, कीमत कर देगा दिल को खुश

कंपनी ने 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी में लाने के लिए ‘जियो भारत’ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4जी फोन बनाने के लिए कर सकेंगी। कॉर्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है। विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 2जी फीचर फोन की जगह जल्द ही 4जी भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे।

Reliance Jio : 2जी ग्राहकों के लिए कंपनी 2018 में भी जियोफोन लेकर आई थी। जियोफोन आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। कंपनी ने 7 जुलाई से इसका बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का इरादा जियो भारत वी2 को 6500 तहसीलों पर ले जाने का है।

Read More : धांसू डिजाइन के साथ Nokia का 5G Smartphone मचा रहा धमाल, कीमत है बेहद कम

Reliance Jio : देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी जियो भारत वी2 4जी पर काम करता है, इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं। मोबाइल में 4.5सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 एमएएच की बैटरी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।

इस फोन के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक इसमें आपकी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज