RBI ने बैंको को लगाई फटकार, लोन भुगतान के 30 दिनों के भीतर लौटाने होंगे दस्तावेज, नहीं तो डेली भरने होंगे 5000 रुपये जुर्माना!
RBI : लोन की राशि चुका लेने के बाद भी दस्तावेज मिलने में हो रही देरी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. RBI ने आम लोगों को राहत पहुंचाने बैंकों को फटकार लगते हुये राहत कदम उठाया है. नियमों में किये गये बदलाव के बाद अब बैंकों को भुगतान के 30 दिवस के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। नहीं करा पाने की स्थिति में बैंकों को प्रतिदिन 5000 रुपये कस्टमर को भुगतान करने होंगे।
Read More : RBI ने 1000 के नये नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, जल्द आएगा न्यू करेंसी
RBI : आपको बता दें कि बुधवार को एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियोंको को लेकर RBI ने बड़ा कदम उठाया है. RBI ने इसके आदेश भी तुरंत जारी कर दिये हैं. नये फैसले के मुताबिक फुल लोन पेमेंट के हो जाने के बाद 30 दिवस के भीतर दस्तावेज कस्टमर को उपलब्ध कराने होंगे। ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में हर रोज के हिसाब से 5000 रुपये की रकम भरी जाएगी, जो ग्राहकों को जाएगी। RBI द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर में बताया गया है कि ये फैसला 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होने जा रहा है.