RBI New Update : 2000 के बाद अब 500 के नोटों पर आया बड़ा अपडेट, जल्द कर लें ये काम
RBI New Update : 2000 के नोटों के बाद अब 500 रुपये के नोटों को लेकर RBI की ओर से बड़ा अपडेट आ रहा है. अब 500 रुपये के नोट ही बड़े नोट होंगे। ऐसे RBI को अब चिंता सताने लगी है. आने वाले दिनों नकली नोटों की संख्या बढ़ सकती है. वही करेंसी फ्लो को भी कण्ट्रोल करना भी एक चुनौती होगा। साथ ही लोगों को असली-नकली का फर्क भी समझना होगा।
Read More : 2000 Rs Note को लेकर आया बड़ा अपडेट, ये नोट बन सकते हैं मुसीबत
आपको बता दें कि RBI 2000 के नोटो के बाद 500 रुपये के नोटों का फ्लो बढ़ाने में लगी है. वर्तमान में रोजाना 500, 200, 100, 50 और 20 रुपए के कुल 18-20 मिलियन नोट छापे जा रहे हैं. 2000 के नोटों बंद किये जाने के बाद अब 500 रुपए के नोट की छपाई को बढ़ाई जा रही है. एक आंकड़े के मुताबिक, बीते दिनों 500 रुपए के ही 22 मिलियन नोट छापे गए हैं.
Read More : 1000 New Note : क्या सच में RBI लाने जा रहा 1000 रुपए का नया नोट? जानें वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई
RBI : नोटों की छपाई में करीब 1100 कर्मचारी लगे हुये हैं. कर्मचारी नोट छापने के लिए रोजाना रबर सिलेंडर बनाने का काम करते हैं. इन सिलेंडर्स का इस्तेमाल नोटों पर इंक लगाने के लिए होता है. नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाली इंक स्विजरलैंड की एक कंपनी बनाती है. अलग-अलग इंक अलग-अलग काम करती हैं. इसका पेपर भी खास तरीके से तैयार होता है. RBI नोट को कागज के बजाए कपास से बनाता है. कागज के नोट की उम्र लंबी नहीं होती है. कपास के अलावा एडहेसिवस सॉल्यूशन और गैटलिन का इस्तेमाल होता है.