RBI ने ‘स्टार’ निशान वाले 500 के नोट के बारे में दी बड़ी जानकारी

RBI ‘स्टार’ निशान वाले 500 के नोट के बारे में दी बड़ी जानकारी देशभर में करेंसी नोट (Currency news) को लेकर कई तरह की खबरें देखने को मिल रही हैं. हाल ही में सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है. इस बीच आज आरबीआई (RBI news) ने एक जरूरी बयान जारी किया है, जिसमें रिजर्व बैंक ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट के बारे में जानकारी दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाएं खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये नोट किसी भी दूसरे वैध नोट के ही समान हैं.

Read More : RBI GUIDELINES : आपके पास रखा 500 रुपये का नोट कहीं नकली तो नहीं, क्या आपके नोट में भी है ये निशान

आरबीआई ने बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है. सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं.

आरबीआई ने कहा है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है. उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है. स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है.

Read More : RBI ने दिया तगड़ा झटका, रकम निकासी को लेकर जारी किये ये कड़े नियम, अब हो सकती है बड़ी परेशानी

आरबीआई ने कहा है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है. उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है. स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है.

 

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम