‘टिप टिप बरसा पानी ‘ को लेकर Raveena Tandon को सहना पड़ा दर्द,शूटिंग के दौरान…

डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के स्पेशल एपिसोड में गेस्ट के तौर पर Raveena Tandon शामिल हुईं. एपिसोड के दौरान, कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया, जिसके बाद उन्होंने इस गाने की शूटिंग के दौरान का वो किस्सा सुनाया, जिससे आज तक हर कोई अंजान था.

Raveena Tandon ने यूं तो कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ के पॉपुलर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग के बाद रवीना टंडन को इंजेक्शन लगवाने पड़े थे. क्या थी उसकी वजह इसका खुलासा हाल ही में खुद एक्ट्रेस ने किया.

Read more:Shocking : नॉर्वे के टूरिस्ट ने लगाई होटल की दूसरी मंजिल से छलांग,सामने आया चौकाने वाला सच

डांस के मंच पर याद आया गुजरा कल
Raveena Tandon हाल ही में डांस रियलिटी शो के मंच पर पहुंचीं, जहां उन्होंने इस फिल्म और गाने को लेकर एक ट्रीविया शेयर किया. दरअसल, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के मंच पर कंटेस्टेंट शिवांशु की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, यह यूनिक स्टाइल है. यह सेंसुअल सॉन्ग है और इसे इस रोबोटिक स्टाइल में देखकर मैं दंग रह गयी. यह एक्ट इतना शानदार है कि मैं आप पर से नजरें नहीं हटा सकी. आप क्लासिकल डांसर हैं लेकिन जब आपने इस रोबोटिक डांस में ट्रांसफॉर्म किया, तो ऐसा लगा मानो आप एक पूरी तरह से अलग कलाकार में बदल गए हों. इसे देखने के बाद, मुझे लगता है कि किसी को भी दोबारा इस गाने का प्रयास नहीं करना चाहिए, और यहां तक कि आपकी खूबसूरत प्रस्तुति को देखने के बाद मैं इसे करने के बारे में भी नहीं सोचूंगी.’

Read More:Earthquake Video : भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या पहुंची 1000, कई अस्पतालों में गिन रहे अंतिम सांसे

क्यों लगवाना पड़ा था इंजेक्शन
गाने के बारे में बात करते हुए, वह पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने कहा, ‘हम कंस्ट्रक्शन साइट पर शूटिंग कर रहे थे, और मैं नंगे पैर थी, वहां कीलें पड़ी गुई थी, जिससे मुझे खरोंच आई. मुझे टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा और दो दिन बाद बारिश के कारण मैं बीमार पड़ गयी.’

Read more:Sad News : जेलर के इस अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, Rajinikanth का रो रोकर हो रहा बुराहाल

ग्लैमर छिपा देता है पर्दे के पीछे की अनकही कहानियां
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जो ग्लैमर आप स्क्रीन पर देखते हैं, वह पर्दे के पीछे की अनकही कहानियों को छिपा देता है. रिहर्सल के दौरान चोट लगना आम बात है, फिर भी हम सभी उन्हें सहते हैं. लेकिन शो चलते रहना चाहिए, चाहे स्क्रीन पर हो या मंच पर, दर्द सहने के बावजूद किसी की अभिव्यक्ति और मुस्कान कभी कम नहीं होनी चाहिए. ये वो संघर्ष हैं जो सभी कलाकार और कोरियोग्राफर पर्दे के पीछे सहते हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज