Police को रिश्वत देने ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर जारी, पुलिसकर्मी निलंबित

नोएडाPolice : गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक थाने का कथित ‘रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर आने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आया है। घटना के सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

Read More : Police Raid : घर में मिला इतना कैश की गिनते-गिनते हाथ दर्द करने लगे, मंगवानी पड़ी मशीन, 4 किलो सोना भी बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोप सामने आने के बाद जेवर थाने से जुड़ी एक पुलिस चौकी के प्रभारी को भी उनके पद से हटा दिया गया है। आरोप है कि जिले के जेवर इलाके में स्थानीय पुलिस बिना लाइसेंस के शराब परोसे जाने और अवैध तरीके से जुआ खेलेने की अनुमति दे रही थी।

सोशल मीडिया पर आए तथाकथित ‘रेट-कार्ड’ में देखा जा सकता है कि विभिन्न पुलिस अधिकारियों को कितने पैसे दिए जाते हैं। सूची में ‘युवा नेताओं’ और ‘मीडिया कर्मियों’ को दी जाने वाली राशि का भी जिक्र है।

Read More : Police Action : पुलिस के हाथ लगा ड्रग्स का जखीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Police : संपर्क करने पर बृहस्पतिवार को पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘नीमका पुलिस चौकी के प्रभारी को पद से हटा दिया गया है।’’

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज