Price Hike : टमाटर की कीमतों ने तोड़े सरे रिकॉर्ड, पंहुचा 200 रुपए के पार, राहत के कोई आसार नहीं!

Price Hike :  छत्तीसगढ़ में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़कर रख दिया है. राजधानी में टमाटर का रेट 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं. टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं. सितंबर तक टमाटर महंगे रहने की संभावना है. इसके अलावा सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं.

Read More : LPG PRICE HIKE : रसोई गैस की कीमतों में आयी भारी गिरावट, अब 500 रुपये हुआ गैस सिलेंडर के दाम!

Price Hike : एक मीडिया में प्रकाशित डूमरतराई सब्जी बाजार के सचिव हरीश बाबरिया के कथन के मुताबिक, रायपुर में टमाटर की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है. छत्तीसगढ़ में टमाटर नहीं है. पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है. रोजाना 15 ट्रक टमाटर आया करता था. लेकिन अब 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है.

Read MOre : Petrol Diesel Price : कच्चे तेल के दामों में आई भारी गिरावट, जल्द आपके शहर में पेट्रोल की कीमतों आने वाली है कमी

Price Hike : थोक में टमाटर की कीमत 140 से 160 है. लेकिन चिल्हर में 180 और कई जगहों में 200 तक पहुंच गया है. टमाटर की बढ़ी हुई ये कीमत सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती है. देशभर में भारी बारिश के कारण आवक कम हुई है. छत्तीसगढ़ में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं.

 

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम